Skip to content

गार्डेनिंग में हाइड्रोजन पराऑक्साइड के अनगिनत फ़ायदे। कैसे करें प्रयोग।

b035ffda 86c1 4d5e bf81 1d74427e1654

अक्सर हम देखते हैं कि बारिश के समय हमारा गार्डेन हरा भरा दिखाई देता है। एक एक पौधे की पत्तियां एकदम हरी और चमकीली दिखाई देती हैं। पौधे पर पड़ने वाले बारिश के पानी में एक एक्स्ट्रा ऑक्सीजन होने के कारण पौधा हरा भरा दिखाई देता है। बारिश के पानी का अगर परीक्षण किया जाए तो यह पानी ही हाइड्रोजन पराऑक्साइड होता है।

बारिश के अलावा भी कई मौसम ऐसे हैं। जिनमें हमारे पौधे सूखने लगते हैं। पौधों की पत्तियां पीली हो जाती हैं। और ये रोग ग्रस्त हो जाते हैं। ऐसे में हाइड्रोजन पराऑक्साइड एक जीवनदान साबित होता है। हाइड्रोजन पराऑक्साइड(H2O2) आप मार्केट से भी ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि हाइड्रोजन पराक्साइड के क्या क्या फ़ायदे हैं।

1- यदि पौधों की पत्तियां येलो और ब्राउन हो गई हैं। पौधा मरने लगा है। तो ऐसा रूट रॉट के कारण हो रहा है। रूट रॉट फंगस और बैक्टीरिया लगने से होता है। इसका कारण ओवर वाटरिंग भी हो सकता है। हाइड्रोजन पराऑक्साइड(H2O2) ऑक्सीजन को रिस्टोर कर, फंगस और बैक्टीरिया को मारता है। और इनकी उत्पत्ति को रोकता है। निम्न सॉल्यूशन को पौधे की मिट्टी में डालें। ये फंगस को मारकर पौधे को सुरक्षित रखता है।

Solution-

3% Hydrogen Peroxide (H2O2) + Water ratio of 1:1

2- पेस्ट और बग्स लगने पर निम्न सॉल्यूशन को पत्तियों पर स्प्रे करें। ये पौधे को कीट लगने से बचाता है।

Solution-

1 tsp Hydrogen Peroxide (H2O2) + 1 Cup Water

3- हाइड्रोजन पराऑक्साइड पौधे की अच्छी वृद्धि के लिए एक्स्ट्रा ऑक्सीजन मिट्टी में पहुंचाता है।

4- यह सीड जरमिनेशन में सहायक है। बीज को जरमिनेशन ट्रे में लगाने से पहले बीज को 3% हाइड्रोजन पराऑक्साइड में भिगोकर रख दें। यह पौधे को रूट रॉट जैसी समस्या या दूसरी बीमारियों से बचाता है।

5- इसका प्रयोग कंटेनर और टूल्स को डिस इनफेक्ट करने के लिए भी करते हैं।

6-यह पौधे की ग्रोथ को फास्ट कर देता है। जड़ों और तने को बढ़ा कर स्ट्रॉन्ग बनाता है। पौधे को स्वस्थ बनाता है।

7- डेड प्लांट को दुबारा से ग्रो कराने के लिए 6 घंटे तक पौधे की जड़ को 3% हाइड्रोजन पराऑक्साइड में भिगोकर रखें । फिर इसकी नई मिट्टी में प्लांटिंग कर दें।

2-3 tsp 3% Hydrogen Peroxide+ 1ltr Water

8- 3%,6%,35% हाइड्रोजन पराऑक्साइड सॉल्यूशन मेडिकल स्टोर पर या ऑनलाइन पर्चेज़ कर सकते हैं।

9- यह एक वीड किलर भी है। यानि कि खर पतवार रोग को भी ख़त्म करता है।

10- इसे फर्टिलाइजर यानि कि उर्वरक की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं।

1 tsp Hydrogen Peroxide 3% + 1 Ltr Water

11- यह पौधे में होने वाले पेस्टिसाइड अटैक को भी रोकता है। पेस्टिसाइड जैसेकि – Mealybugs, Aphids, Mites इत्यादि।

यह भी पढ़ें –

नैचुरल कीटनाशक(Pesticide) घर पर बनाएं।

 

Leave a Reply