Priemkishan header banner

सूखी पत्तियों से कैसे बनाएं पौधों के लिए न्यूट्रीशन से भरपूर लीफ कम्पोस्ट।

leaf gca0abfe89 1280
53 / 100

अक्सर हमारे पौधे न्यूट्रीशन की कमी के कारण सूखने लगते हैं। इसलिए समय समय पर पौधों को न्यूट्रीशन देना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए प्रत्येक 15 दिन बाद पौधों में खाद अवश्य दें। लेकिन शहर में खाद का मिलना अत्यंत दुर्लभ होता है। इसलिए अधिकतर लोग मार्केट से कैमिकल फर्टिलाइज़र लेकर पौधों में डाल देते हैं। जोकि पौधों के लिए कभी कभी नुकसानदायक साबित होते हैं। इसलिए आप अपने घर में बहुत आसानी से सूखी पत्तियों की लीफ कम्पोस्ट तैयार कर सकते हैं। जिससे आपके पौधों को भरपूर मात्रा में न्यूट्रिशंस भी मिल जाते हैं। और पौधों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। तो आइए जानते हैं कि सूखी पत्तियों से लीफ कम्पोस्ट कैसे बना सकते हैं-

Leaf Compost-

लीफ़ कम्पोस्ट मिट्टी के पी एच लेवल( pH ) को मेंटेन करती है। जड़ों की ग्रोथ बढ़ाती है। इसके अलावा ये पौधों को न्यूट्रीशन पहुंचाती है। सितंबर, अक्टूबर, मार्च के महीने में बड़े पौधों से पत्तियां गिरने लगती हैं। इनकी गिरी हुई सूखी पत्तियों को इकट्ठा कर लें। अब एक मिट्टी का पॉट लेकर उसमें 4-5 होल्स बना लें। फिर इस पॉट में थोड़ी सी मिट्टी डालें और कुछ सूखी पत्तियां लेकर इसपर एक लेयर बना दें। इसके ऊपर एक लेयर फिर मिट्टी की बनाएं। सूखी पत्तियों की एक लेयर बनाकर एक लेयर फिर मिट्टी की बनाएं। इसके बाद इसमें 300 ml पानी का छिड़काव करें। पत्तियों और मिट्टी को जल्दी डिकंपोस्ट कराने के लिए वेस्ट डिकंपोज़र यानि कि बायो डिकंपोज़र का प्रयोग करें।

300 ml Waste Decomposer + 500 ml Water

इसका घोल बनाकर पॉट की मिट्टी में डालें। यदि यह नहीं उपलब्ध है। तो इस स्टेप को अवॉइड करें। इसके ऊपर एक  ताज़ी हरी घास की लेयर बनाएं। और अब पॉट को बंद करके किसी छांव वाली जगह पर रखें। प्रत्येक सप्ताह इस पॉट में 300-400 ml पानी डालते रहें। 3 महीने में आप देखेंगे कि पॉट की मिट्टी काली पड़ गई है। और सभी पत्तियां उसमें गल चुकी हैं। इस कंपोस्ट को धूप में सुखाकर पौधों में प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – होममेड लिक्विड फर्टिलाइज़र।

सूखी पत्तियों से कैसे बनाएं पौधों के लिए न्यूट्रीशन से भरपूर लीफ कम्पोस्ट।

Leave a Reply

Scroll to top