Priemkishan header banner

बेकिंग सोडा से बनाएं ऑर्गेनिक कीटनाशक।

baking soda g594fa8296 1280
60 / 100

बेकिंग सोडा –  अक्सर पौधों में Aphids, Mealy Bugs , Thrips , Mites, White Flies, Worms , Caterpillar, Soil Fungus, Plant Fungus (Powdery Mildew, Black spot, Rose Disease, Leaf Miners) जैसे कीट, कवक और बीमारियां लग जाती हैं। इन्हें दूर करने के लिए मार्केट में कई कैमिकल पेस्टिसाइड यानि कि कीटनाशक आते हैं। जिनके प्रयोग से ये कीट ख़त्म तो हो जाते हैं। परन्तु घर के बच्चों और जानवरों को इनसे ख़तरा रहता है। क्योंकि ये पेस्टिसाइड प्वाइज़नस होते हैं। और पौधे में प्रयोग करने के बाद यदि आपका बच्चा या कोई पालतू जानवर इसे छू लेता है तो वो बीमार हो जाता है।

इसलिए आप घर में बने पेस्टिसाइड का प्रयोग करें। घर में पेस्टिसाइड बनाने के लिए बेकिंग सोडा का प्रयोग करें। ये एक बेहतरीन और पावरफुल पेस्टिसाइड होता है। बेकिंग सोडा को यू एस ए की एन्वायरनमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी द्वारा एक 100% बायो पेस्टिसाइड के रूप में रजिस्टर्ड किया गया है। आप इसका सॉल्यूशन बनाकर पौधों में स्प्रे कर सकते हैं।

Solution 1-

1tsp Baking Soda (Sodium bicarbonate)+ 1 tsp Olive Oil + 1 Ltr Water + 1 tsp Liquid Soap or Detergent Powder

Solution 2-

2 tsp Baking Soda + 1 tsp Neem Oil +1 Ltr Water+ 2 Drops Liquid Soap

यह भी पढ़ें –

होममेड लिक्विड फर्टिलाइज़र।

बेकिंग सोडा से बनाएं ऑर्गेनिक कीटनाशक।

Leave a Reply

Scroll to top