Skip to content

कैसे करें इनडोर प्लांट्स की देखभाल।

plant g0ffe5be68 1280

इनडोर प्लांट्स से अर्थ है कि घर के अंदर रखने वाले पौधे। जिन्हें ज़्यादा धूप और पानी की आवश्यकता नहीं होती। ये रूम लाइट में भी ग्रो कर सकते हैं। इन पौधों से हमारे घर का वातावरण तो शुद्ध होता ही है। इसके साथ ही यह हमारे घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

लेकिन इस भाग दौड़ से भरी ज़िन्दगी में इतना टाइम कहां होता है कि गार्डेनिंग कर सकें। इसलिए सबसे आसान तरीका ये है कि आप कुछ ऐसे इनडोर प्लांट्स लगाएं जिनकी देखभाल आपको पंद्रह दिन या एक महीने में एक बार करनी हो।

आज हम आपको कुछ ऐसे इनडोर प्लांट्स के बारे में बताएंगे जिन्हें ज़्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती।

Indoor Plants-

1-Pothos(Money Plant)
2-Chinese Money Plant
3-English Ivy
4-Lucky Bamboo
5-Jade Plant
6-Spider Plant
7-Philodendron
8-Dieffenbachia
9-Monstera
10-Snake Plant
11-Peace Lily
12-Aloevera
13-Anthuriam
14-ZZ Plant
15-Rubber Plant
16-Cactus
17-Schefflera
18-Calathea
19-Aglonema
20-Parlor Palm
21-Ponytail Palm
22-Dragon Tree
23-Christmas Cactus
24-Kalanchoe
25-Bromeliad
26-Crown of thorn
27-Cast Iron Plant
28-Yucca
29-Wax Plant
30-Asparagus Fern
31-Air Plant
32-Phalaenopsis Orchid
33-Succulents
34-Coffee Arabica
35-Nonfolk Island Pine
36-Tradescantia

कम देखभाल वाले पौधों के लिए गमले वेल ड्रेनेज सेलेक्ट करें। ताकि गमलों में ज़्यादा पानी ना रुक सके। अन्यथा पौधों की जड़ें ख़राब हो सकती हैं। गमलों की मिट्टी में एक एक भाग परलाइट, कोको पीट, कम्पोस्ट मिक्स होने चाहिए। इसमें पौधे अच्छी तरह ग्रो करेंगे। इनके गमलों की मिट्टी जब सूखने लगे तभी इसमें पानी दें।

सूखी पत्तियों को पौधे से अलग कर दें। इनकी पत्तियों में फंगस या पेस्ट लगने पर हल्दी पाउडर को पानी के साथ मिक्स करके लगाएं या स्प्रे कर दें। इससे फंगस दूर होने के साथ साथ पौधे की पत्तियों में चमक आएगी।

5 ml नीम के तेल को 1ltr पानी के साथ मिक्स कर लें और इसमें 10 ड्रॉप्स शैंपू डालकर स्प्रे कर दें। 2-3 महीने में इसमें 1 हैंडफुल NPK Crystals या अन्य खाद अवश्य दें। इससे प्लांट्स हरे भरे रहेंगे। इन पौधों को शेड्स एरिया में रखें।

यह भी पढ़ें –

पानी में ग्रो करने वाले इन डोर प्लांट्स।

Leave a Reply