गार्डेन में सभी पौधों की देख भाल करना काफ़ी मुश्किल होता है। कभी कभी पौधों में कवक और कीट लग जाते हैं। जिससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। पौधा नष्ट होने लगता है। ऐसे में हम कैमिकल पेस्टिसाइड और फंगिसाइड का प्रयोग करते हैं। ये पेस्टिसाइड पौधों और हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकते हैं। क्योंकि ये ज़हरीले होते हैं। इसलिए इन कैमिकल की जगह आप नैचुरल पेस्टिसाइड, फंगिसाइड का प्रयोग करें। नैचुरल पेस्टिसाइड आप घर पर आसानी से बना सकते हैं।
नैचुरल पेस्टिसाइड सॉल्यूशन बनाने के लिए निम्न आवश्यकताएं होंगी –
1- Aloevera (एलोवेरा) 2-3 leaves
2- Green Chilli (हरी मिर्च) 4-5
3- Onion (प्याज़) 1 Large
4- Garlic (लहसुन) 1
5- Neem Leaves (नीम की पत्तियां) 1 Bowl
6- Turmeric Powder (हल्दी पाउडर) 2-3 Spoon
7- Water(पानी) 1-2 Glass
Method(विधि) – सभी सामग्री को मिक्सर में ग्राइंड कर लें। और एक पेस्ट बना लें। एक हल्का कपड़ा लेकर इस पेस्ट को छान कर पानी अलग कर लें। इसके पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरकर रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर लें। पौधे में स्प्रे करते समय बॉटल को अच्छी तरह हिलाकर प्रयोग करें।
Dosage-
1- For Prevention-
Prevent Pest Attacks- पेस्ट अटैक रोकने के लिए इस सॉल्यूशन को प्रत्येक 15 दिन में स्प्रे करें।
Spray-
100 ml Natural Pesticide Solution+ 1 ltr Water + 5ml Gel Soap
2-For Treatment-
Treatment of Pest – पेस्ट अटैक से होने वाली बीमारियां Mealy Bugs, Aphids, White Flies, Leaf Miners, Black Spots Disease, Thrips , Powdery Mildew, Rose Slugs, Leaf Curl, Viruses इत्यादि। इनके उपचार के लिए इस सॉल्यूशन को स्प्रे करें।
Spray-
200 ml Natural Pesticide Solution + 1 Ltr Water+ 5ml Gel Soap
यह भी पढ़ें-
प्याज़ के छिलके से बनाएं नेचुरल फ्लॉवर और फ्रूट् बूस्टर फर्टिलाइज़र।