एग्रीक्लचर यानि कि कृषि हमारे देश की बैक बोन कहलाती है। यहां अधिकतर खेती की जाती है। इसके कई फ़ायदे भी हैं। क्योंकि जितना हम खेती से कमा सकते हैं उतना शायद ही किसी बिज़नेस में प्रॉफिट होता हो। लेकिन अगर खेती की आपको सही जानकारी नहीं है तो आपका लॉस भी हो सकता है। इसलिए खेती करने से पहले सही जानकारी लेना आवश्यक है।
यहां हम आपको कुछ ऐसे एग्री बिज़नेस के बारे में बताएंगे जिनको करने से आप रातों रात करोड़पति बन सकते हैं। ये बिज़नेस कम से कम इन्वेस्टमेंट और कम स्पेस में भी हो सकते हैं। जिनका प्रॉफिट बहुत हाई होता है। आइए जानते हैं कि वो बिज़नेस कौन से हैं –
1-Vanilla Farming Business-
वनीला एक प्रकार का क्रीपर यानि कि बेल पौधा होता है। जिसका प्रयोग आइस क्रीम, चॉकलेट, केक, सॉफ्ट ड्रिंक, परफ्यूम्स, एसेंस इत्यादि बनाने में किया जाता है। इसकी क़ीमत 45000 रुपए / Kg होती है।
वनीला को सेल कैसे करें-
1-इसको होल सेल मार्केट या लोकल मंडी में सेल किया जा सकता है। होल सेल मार्केट के कॉन्ट्रैक्टर की डिटेल्स के लिए निम्न वेबसाइट पर सर्च करें –
www.indiamart.com
www.justdial.com
2- वनीला को किसी फ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी में भी सेल कर सकते हैं।
3-किसी दूसरे देश में भी सेल कर सकते हैं।
4-अपना खुद का ब्रांड बनाकर डायरेक्ट सेलिंग भी की जा सकती है।
5- किसी कंपनी के लिए व्हाइट लेबलिंग भी की जा सकती है।
2-Mushroom Farming Business-
मशरूम एक प्रकार का फंगस का फ्लेशी पार्ट होता है। इसे तोड स्टूल भी कहते हैं। यह खाने योग्य होता है। इसे खाने के अनगिनत फ़ायदे होते हैं। जैसे –
1- कैंसर में फायदेमंद है।
2- कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी घटाता है।
3- हृदय के लिए अच्छा होता है।
4- शरीर में आयरन के अवशोषण को बढ़ाता है।
5- एनीमिया का उपचार करता है।
6- इन्फ्लेमेशन से बचाता है।
7- शरीर के इम्यूनिटी सिस्टम को सही करता है।
8- वेट लॉस में भी लाभदायक होता है।
इन चीज़ों की आवश्यकता –
मशरूम को उगाने के लिए एक कमरे, प्लास्टिक बैग, कम्पोस्ट यानि कि खाद और मशरूम के बीज की आवश्यकता होती है। इसे एक साल में 6-7 बार हार्वेस्ट किया जा सकता है। इसलिए इसका प्रॉफिट प्रत्येक दो महीने में कमा सकते हैं।
प्रॉफिट कैलकुलेशन –
एग्री डाटा के मुताबिक़ 1 Square ft एरिया में 10-15 Kg तक मशरूम उगा सकते हैं।
1 Kg मशरूम = 120 Rs.
500 Square ft एरिया में 5000 Kg तक मशरूम उगा सकते हैं।
5000 Kg का सेलिंग प्राइज़-
5000 Kg * 120 Rs= 6 लाख रुपए।
खेती का खर्च –
2.4 – 2.6 लाख रुपए।
6 Lakhs(Sales) – 2.6 Lakhs(Expenses)= 3.4 Lakhs Rs.
Profit = 3.4 लाख रुपए।
मशरूम को सेल कैसे करें-
1-इसको होल सेल मार्केट या लोकल मंडी में सेल किया जा सकता है। होल सेल मार्केट के कॉन्ट्रैक्टर की डिटेल्स के लिए निम्न वेबसाइट पर सर्च करें –
www.indiamart.com
www.justdial.com
2-किसी फ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी में भी सेल कर सकते हैं।
3-किसी रिटेल मार्केट(Amazon , Flipkart) या सुपर मार्केट(Big Bazaar) में सेल कर सकते हैं।
4- अपनी खुद की फ़ूड प्रोसेसिंग कंपनी सेटअप कर सकते हैं।
5- किसी दूसरे ब्रांड के लिए व्हाइट लेबलिंग भी की जा सकती है।
3-Stevia(Sugar Free) Farming Business-
स्टीविया एक पौधा होता है। जिसकी पत्तियों से शुगर फ्री चीनी बनाई जाती है। जोकि नॉर्मल चीनी से 3 गुना ज़्यादा मीठी होती है। लेकिन इसमें कैलोरी और ग्लूकोज़ की मात्रा ना के बराबर होती है। ये मोस्ट डिमांडिंग प्रोडक्ट में से एक है। क्योंकि अधिकतर लोगों ने चीनी की जगह इसका प्रयोग करना शुरू कर दिया है। इसका मार्केट काफ़ी बड़ा है। और उसमें स्टीविया हाई डिमांड में है।
इसका फार्मिंग बिजनेस काफ़ी आसान है। और इसमें ज़्यादा मेंटेनेंस भी नहीं करनी पड़ती है। स्टीविया की पत्तियों को प्रत्येक 4 महीने में कट किया जा सकता है। इसका 1 पौधा 3 रुपए में मिल जाता है। और इसकी लाइफ 5 वर्ष होती है। इसका प्राइज़ 1000-1500 Rs/ 1 Kg होता है। यह सबसे अधिक सेल होने वाला प्रोडक्ट है।
सेल कैसे करें-
1- फार्मा कंपनी में 500-600 Rs/Kg सेल कर सकते हैं।
2- रिटेल मार्केट में 1000-1500 Rs/Kg सेल कर सकते हैं।
3- खुद का छोटा प्लांट सेटअप कर सकते हैं।
4-किसी फार्मा कंपनी के लिए व्हाइट लेबलिंग भी की जा सकती है।
5- अधिक प्रॉफिट के लिए देश से बाहर एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
6- रिटेल मार्केट(Amazon, Flipkart) में सेल करें।
7- अपना खुद का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बना सकते हैं।
4-Lemongrass Farming Business-
लेमन ग्रास एक पौधा होता है। जिसका प्रयोग ब्यूटी प्रोडक्ट, साबुन, शैंपू, मेडिसिन, फ़ूड प्रोडक्ट, ऑर्गेनिक टी, परफ्यूम, एसेंशियल ऑयल बनाने में किया जाता है। इसके एक पौधे की क़ीमत 0.30 पैसा है। यह पौधा 4-5 वर्ष तक जीवित रहता है। इसकी पत्तियां प्रत्येक 4-5 महीने में कट की जा सकती हैं। और इनसे तेल निकाला जा सकता है। तेल निकालने के लिए मशीन www.Indiamart.com 2-4 लाख में ले सकते हैं।
रिटेल मार्केट में इसकी क़ीमत-
500 ml Lemon Grass Oil = 1500-2000 Rs.
100 gm Lemon Grass Tea= 200-300 Rs.
होल सेल्स मार्केट में इसकी क़ीमत –
Lemon Grass Oil= 1000-1400 Rs / Liter
सेल कैसे करें –
1- डायरेक्ट कंपनी को सेल कर सकते हैं। होल सेल मार्केट www.indiamart.com, www.justdial.com इत्यादि पर सेल कर सकते हैं।
2- रिटेल मार्केट Amazon व Flipkart इत्यादि पर एसेंशियल ऑयल या टी सेल कर सकते हैं।
3- सुपर मार्केट (Big Bazaar) में सेल करें।
4- किसी कंपनी के लिए व्हाइट लेबल करें।
Loan & Subsidy-
इनके बिज़नेस के लिए सरकार की तरफ़ से लोन और सबसिडी भी दी जाती है। इसे प्राप्त करने के लिए National Bank For Agriculture & Rural Development (NABARD)
और National Medicinal Plants Board( Ministry of Ayush Government of India) वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। ये 30% सबसिडी यानि कि 30 लाख रुपए तक प्रदान करती है। इसके अलावा यह फार्मिंग और डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराती है।
Agri Business Training-
कृषि बिज़नेस की पूरी ट्रेनिंग आप CSIR- Central Institute of Medical & Aromatic Plants से प्रशिक्षण ले सकते हैं।
1-यह मेडिसिनल और एरोमैटिक प्लांट्स से संबंधित बिज़नेस की ट्रेनिंग में सहायता करता है।
2-प्रोजेक्ट और रिपोर्ट्स तैयार करने में मदद करता है।
सेल्स और मार्केटिंग में सहायता करता है।
3-आपके प्रोडक्ट को सेल कराने में भी आपकी मदद करता है।
यह भी पढ़ें-
एग्रीकल्चर से संबंधित गवर्नमेंट जॉब्स। जल्द ही एप्लाई करें।