Skip to content

बी•एस•सी फॉरेस्ट्री कोर्स क्या है? जानें पूरी जानकारी।

istockphoto 512279084 170667a

बी•एस•सी फॉरेस्ट्री (B.Sc Forestry) का अर्थ है Bachelor of Science Forestry (वानिकी विज्ञान स्नातक) जोकि चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है। इसमें कुल आठ सेमेस्टर होते हैं। जिसमें स्टूडेंट्स को वन विभाग के बारे जानकारी दी जाती है और उन्हें वन विभाग को मैनेज करने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। जैसे नए पौधों का प्रत्यारोपण, पुराने पौधों की मेंटेनेंस और दूसरे नेचुरल रिसोर्सेज का व्यवस्थापन इत्यादि। यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट है जो एडवेंचर और टूरिज्म में अधिक रुचि रखते हों और प्रकृति से अत्यंत प्रेम करते हों।

फॉरेस्ट स्ट्डीज का मुख्य उद्देश्य वानिकी संसाधन को उत्पन्न करना और कार्यान्वयन प्रणाली तथा वनों के टिकाऊ विस्तार के लिए ढांचा तैयार करना है। इसके अलावा गैर नवीनीकरण साधन को नष्ट होने से बचाना भी है।

फॉरेस्ट्री प्रोफेशनल विभिन्न प्रकार की ड्यूटीज को पूरा करते हैं जैसेकि – मैनेजिंग फॉरेस्ट रिसोर्सेज, कंसर्विंग फॉरेस्ट एंड फॉरेस्ट सप्लाईज , जनरेटिंग अवर्नेस एंड इंप्लीमेंट न्यू टेक्नोलॉजी इन द फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट इत्यादि।

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट 10+2 PCB(Physics Chemistry Biology),PCM(Physics Chemistry Maths),PCMB(Physics Chemistry Maths & Biology) सब्जेक्ट्स से 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए। इसमें दो प्रक्रियाओं से एडमिशन दिया जाता है। एक प्रक्रिया में मेरिट के आधार पर यानि कि डायरेक्ट एडमिशन लेने पर स्टूडेंट को 10+2 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाता है और दूसरी प्रक्रिया में नेशनल लेवेल, इंस्टीट्यूट लेवेल, स्टेट लेवेल एंट्रेंस एग्जॉ्म के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। कई यूनिवर्सिटीज़ विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम कराती हैं। जैसे –

1- All India Entrance Exam (AIEE) by Indian Council of Agricultural Research (ICAR)
2- Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination (JCECE)
3- Banaras Hindu University Undergraduate Entrance Test (BHUUET)
4- National Entrance Screening Test(NEST)
5- IISER Aptitude Test (IAT)
6- GIATM Science Admission Test(GSAT)
7- Central Universities Common Entrance Test (CUCET)
8- Kerala Engineering Architecture Medical(KEAM) 

सभी एंट्रेंस एग्जाम्स के लिए इन पांच सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं-

1-Physics
2-Chemistry
3-Biology
4-Maths
5-Agriculture

फीस स्ट्रक्चर और स्कॉलरशिप-

स्टूडेंट्स को बी•एस•सी फॉरेस्ट्री कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 16000 से 1.5 लाख तक की फ़ीस देनी पड़ सकती है। ये यूनिवर्सिटी पर डिपेंड होती है। इसके अतरिक्त इस कोर्स को करने के साथ साथ विद्यार्थी स्कॉलरशिप भी प्राप्त कर सकते हैं। प्राइवेट यूनिवर्सिटीज़ बी•एस•सी फॉरेस्ट्री के स्टूडेंट्स को मेरिट या एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर भी स्कॉलरशिप उपलब्ध कराती हैं।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(Indian Council of Agricultural Research) द्वारा फॉरेस्ट्री सहित कई एग्रीकल्चर विषयों में All India Entrance Exam आयोजित किया जाता है। जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 1200 रू• प्रति माह की दर से स्नातकपूर्व पाठ्यक्रम के अध्ययन हेतु राष्ट्रीय प्रतिभा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। कुछ स्कॉलरशिप रिजर्व्ड कैटेगरी और इकोनॉमिकली वीक स्टूडेंट्स के लिए भी दी जाती हैं।

एम •एस• सी फॉरेस्ट्री छात्रों के लिए दो वर्ष की अवधि हेतु स्कॉलरशिप 5760 रू• प्रतिमाह है तथा 6000 रू• वार्षिक आकस्मिक खर्च अनुदान के रूप में प्रदान किए जाते हैं।

बी•एस•सी फॉरेस्ट्री कोर्स में एडमिशन के लिए बेस्ट कॉलेज-

1-Hansraj College Delhi

2-St. Stephen’s College Delhi

3-Ramjas College New Delhi

4-St. Xavier’s College Mumbai

5-Narendradeva University of Agriculture & Technology U.P

6-Jawaharlal Nehru krishi vishwavidyalay M.P

7-Vasantrao Nair Marathwada Krishi Vidyapeeth Maharashtra

8-Institute of Media Management Technology & Agro Sciences Dehradun

9-Himalayan Institute of Technology Dehradun

10-Doon Business School (DBS)

11-Madras Christian College Chennai

12-Stella Maris College Chennai

13-Loyola College Chennai

14-Institute of Management Christ University Bengaluru

15-The Oxford College of Science Bengaluru

16-Fergusson College Pune

17-Gurughasidas Vishwavidyalay Chhattisgarh

18-Mewar University Rajasthan

19-North Eastern Regional Institute of Science & Technology Arunachal Pradesh

20-Odisha University of Agriculture & Technology (OUAT)

फॉरेस्ट एम्प्लॉयमेंट एरियाज़-

बी•एस•सी कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स इन विभिन्न क्षेत्रों में जॉब्स के लिए एप्लाई कर सकते हैं-

1-Forest Department
2-Forest Nurseries
3-Forest Research Institute
4-Institute of Social Forestry
5-Wildlife Ranges
6-Wildlife Department
7-Wildlife Research Institute
8-Horticulture Department
9-Eco Rehabilitation
10-Zoological Park
11-National Park & Sanctuaries
12-College & Universities

फॉरेस्ट्री डिपार्टमेंट में स्टेट गवर्नमेंट द्वारा विभिन्न प्रकार की जॉब्स उपलब्ध कराई जाती हैं –

असिस्टेंट मैनेजर – 5.8 – 6 Lakh/Annum सैलरी पैकेज
फार्मिंग मैनेजर- 7 Lakh/Annum
प्रोफ़ेसर- 6 Lakh/Annum
एग्रीकल्चर क्रेडिट मैनेजर – 5.3 Lakh/Annum
नर्सिंग मैनेजर- 4 Lakh/Annum
स्कूल टीचर- 3-4.5 Lakh/Annum
फॉरेस्ट ऑफिसर-1- 4.5 Lakh/Annum
वाइल्डलाइफ रिसर्चर- 3-8 Lakh/Annum

यह भी पढ़ें –

एग्रीकल्चर से संबंधित गवर्नमेंट जॉब्स। जल्द ही एप्लाई करें।

Leave a Reply