घर एक ऐसा स्थान है जहां हम सबसे अधिक समय व्यतीत करते हैं। हमारे घर से हमारे सपने और हमारी भावनाएं जुड़ी होती हैं। यदि घर का वातावरण सुंदर और स्वच्छ है तो हमारा माइंड फ्रेश रहता है। और हमारे घर में कोई नेगेटिविटी भी नहीं आती। इसीलिए घर को हमेशा साफ़ सुथरा और सुसज्जित रखें।
जब हम अपने घर को डेकोरेट कर रहे होते हैं। तो हमारे मन में कई सवाल आते हैं। जैसे कि हमारे घर का ओवरऑल व्यू कैसा हो? हम इसे डेकोरेट कैसे करें? कौन सा समान कहां रखा जाए और कौन से पौधे लगाएं? आपके इन्हीं सब सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। तो शुरू करते हैं घर के मेन गेट एरिया से –
Outdoor Decor –
घर के मेन गेट को अट्रैक्टिव दिखाने के लिए इसमें डेकोरेटिव व्रीथ का प्रयोग कर सकते हैं। इसके अलावा क्राफ्टेड स्लोगन जैसे कि होम स्वीट होम या होम इज व्हेयर द हार्ट इज लिखकर डोर पर लगा सकते हैं।
Indoor Decor-
यदि इनडोर एरिया बंद है। तो उसकी वॉल पर कई पेंटिंग्स लगा सकते हैं। या फिर ग्लास या वुडेन रैक लगाकर मनी प्लांट, चाइनीज मनी प्लांट, एलोवेरा, फर्न प्लांट, ड्रेकैना, वांडरिंग ज्यू, बेगोनिया, इंग्लिश इवी, रहोको प्लांट्स लगा सकते हैं। इनके पॉट्स को रखने के लिए वुडेन पॉट्स स्टैंड का प्रयोग कर सकते हैं।
Outdoor of Room Decor-
कमरे के बाहर पॉट स्टैंड रखकर प्लांट्स लगा सकते हैं। रूम के बाहर ऐसे इनडोर प्लांट्स लगाएं जिन्हें ज़्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती। जैसे – बनाना ट्री, एरिका पाम, मोंस्टेरा, एल्युमिनियम प्लांट, प्रेयर प्लांट, कैलेडियम, चाइनीज एवरग्रीन, एरो हेड प्लांट इत्यादि।
Lawn, Living Room, Bedroom Decor-
यदि आपके घर में एक लॉन है तो उसमें आप एक वुडेन सोफ़ा सेट करें। नीचे कार्पेट भी सेट करें। सोफे पर कुशन रखें और इसके सामने टेबल रखें। सोफे के साइड में एरिका प्लांट या अपनी पसंद का कोई प्लांट लगा सकते हैं। लिविंग रूम में मैट्रेस सोफ़ा सेट करें। इसके नीचे कार्पेट बिछाकर टेबल और साइड में pouffe यानि कि फैब्रिक के बने हुए स्टूल रखें। ये आपके लिविंग एरिया को अट्रैक्टिव बनाते हैं।
लिविंग रूम के एक कॉर्नर पर शेज़ लाउंज चेयर को कुशन लगाकर सेट करें। वॉल पर पेंटिंग्स या पोथोस प्लांट यानि कि मनी प्लांट हैंगर लटकाएं। बेडरूम की वॉल पर पेंटिंग्स और फ्रेम्स लगाएं। सेंटर में बेड सेट करें। साइड में रनर अप सेट करें। इसके कॉर्नर में मॉन्स्टेरा, पोथोस, डंबकेन, स्नेक प्लांट, रबर प्लांट व एलोवेरा प्लांट लगाएं। ये स्वास्थ्य की दृष्टि से लाभदायक हैं। और ये बेडरूम को हार्मफुल बैक्टीरिया और वायरस से सुरक्षित रखते हैं।
यह भी पढ़ें –
रूम लाइट में ग्रो करने वाले पौधे।