Priemkishan header banner

डेड प्लांट को दोबारा से उगाएं। असरदार टिप्स।

flower g8fda97d75 1280
60 / 100

डेड प्लांट रिग्रोइंग – अक्सर हम अपने गार्डेन में देखते हैं कि किसी पौधे की पत्तियां अचानक ब्राउन होकर गिरने लगती हैं। और वह पौधा सूखने लगता है। ऐसा होने के निम्न कारण हो सकते हैं-

1- अधिक या कम सन लाइट।

2- शुष्क हवा।

3- ख़राब मिट्टी का प्रयोग।

4- कम या अधिक पानी का प्रयोग।

5- खाद का अधिक प्रयोग।

6- कवक रोग या कीट रोग के कारण।

जब पौधा हमें लाइफलेस नज़र आता है। तब हम उसे डेड समझकर पॉट से निकालकर फेंक देते हैं। परन्तु कुछ पौधों को दोबारा जीवित किया जा सकता है।

Revive dying plant-

पौधे को दोबारा जीवित करने के लिए, पहले डेड पौधे को पॉट की मिट्टी से बाहर निकाल लें। इसकी जड़ों को पानी से साफ़ कर लें। चेक करें कि पौधे के तने का कुछ भाग अंदर से हरा व कुछ जड़ें सफ़ेद रंग में नज़र आ रही हैं। यदि ऐसा है तो इसे दोबारा ग्रो करने के अधिक चांसेज हैं। इसको फिर से जीवित करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।

Step 1- सबसे पहले पौधे की सूखी और मोटी शाखाओं को काट दें। सूखी पत्तियों की भी ट्रिमिंग कर दें। इससे पौधे की जड़ों को ज़्यादा भोजन की आवश्यकता नहीं होगी। पौधा जल्दी रिकवर हो जाएगा। ट्रिम स्टेम से नया स्टेम ग्रो कर सकता है।

Step 2- जड़ों का परीक्षण करें। सभी सुखी हुई और नष्ट हो चुकी ब्लैक और ब्राउन जड़ों की कटिंग कर दें।

Step 3- पौधे की जड़ों को हाइड्रोजन पराक्साइड(H2O2) 3% से डिसइनफेक्ट और ऑक्सीजनेट करें।

हाइड्रोजन पराऑक्साइड मिट्टी को ऑक्सीजन युक्त बनाता है। जोकि रूट रॉट जैसी समस्या से बचाता है। यह मिट्टी में अवशोषित होकर ऑक्सीजन रिलीज़ करता है। ऑक्सीजन की अधिक मात्रा जड़ों को स्वस्थ और मजबूत बनाती है।

10 ml Hydrogen Peroxide+ 200 ml Water मिक्स कर लें। अब इसमें डेड पौधे की जड़ों को  2 मिनट के लिए डिप कर लें। इसके बाद इसके पुराने पॉट को अच्छी तरह किसी साबुन या वाशिंग पाउडर से धुलकर धूप में सुखा लें। पॉट में ड्रेन होल होना चाहिए। ड्रेन होल पर छोटा ईंट का टुकड़ा रख दें।

नई सॉइल मिक्स पॉट के लिए तैयार करें। सॉइल में ऑर्गेनिक फंगीसाइड अवश्य मिला लें। इसे किसी छायादार स्थान पर रख दें। कुछ सप्ताह या महीने में आपका पौधा दोबारा ग्रो करने लगेगा। अच्छी तरह रिकवरी होने के लिए उसे टच ना करें।

यह भी पढ़ें –

हल्दी पाउडर से बनाएं नेचुरल कीटनाशक और कवक नाशक।

डेड प्लांट को दोबारा से उगाएं। असरदार टिप्स।

Leave a Reply

Scroll to top