Skip to content

घर में लगाएं वैलेंटाइन प्लांट, अपने पार्टनर को करें ख़ुश।

aglaonema g54cff491e 1280

जैसा कि हम सब जानते हैं कि अभी Valentine’s Week चल रहा है। 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को ख़ुश करने के लिए नए नए तरीक़े ढूंढ़ते रहते हैं। वो इस दिन को अपने पार्टनर के लिए एक यादगार बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। पार्टनर को इंप्रेस्ड करने की चाह में कई एफर्ट्स करते हैं। वो चाहे कोई ख़ूबसूरत गिफ्ट हो या फ़िर कोई ट्रिप। तो इस वैलेंटाइन आपने क्या सोचा है? क्या आप भी हमेशा की तरह कोई गिफ्ट ही देने वाले हैं। या गुलाब के फूलों से भरा बुके भी देना चाहते होंगे?

अगर आपने कुछ नहीं सोचा या आप कुछ डिफरेंट गिफ्ट करना चाहते हैं। तो हम आपको बताते हैं एक ऐसे प्लांट के बारे में जो इतना ख़ूबसूरत है कि इसे देखते ही किसी का भी दिल ख़ुश हो जाएगा। जी हां ये सच है! चाहें तो ट्राय करके देख लें। इससे आपके पार्टनर का माइंड फ्रेश हो जाएगा। इसके अलावा ये उसके पास हमेशा के लिए रहेगा। जो हमेशा आपकी याद दिलाएगा। इस पौधे को पास रखने का एक फ़ायदा ये भी है कि ये एक एयर प्यूरिफायर प्लांट है। इससे आपका पार्टनर हेल्दी भी रह सकता है। तो आइए जानते हैं कि वो कौन सा प्लांट है।

Valentine Plant (Aglaonema or Chinese Evergreen)-

इस प्लांट का नाम है Aglaonema…. इसे Chinese Evergreen या Lady Valentine के नाम से भी जाना जाता है। इस प्लांट की उत्त्पति थाईलैंड, इंडोनेशिया, साउदर्न एशिया, साउथ चाइना और नॉर्थ इंडिया से हुई है। वैलेंटाइन प्लांट एक पिगमेंटेड और डेकोरेटिव प्लांट है। इसमें डार्क पिंक कलर में बड़े बड़े पत्ते निकलते हैं। इसके कॉर्नर और मिड एरिया में ग्रीन कलर की आउटलाइन जैसी बनी होती है। पत्ते का निचला भाग व्हाइट कलर का होता है। इसका स्टेम भी ग्रीन होता है। सुबह की धूप इस पौधे को और ज़्यादा कलरफुल बनाती है।

इसे घर के बेडरूम की विंडो के पास रख सकते हैं। जहां सुबह की धूप आती हो। इसके अलावा इसे लिविंग रूम में किसी डेस्क पर भी रखा जा सकता है। इसे ऑफिस टेबल पर भी रख सकते हैं। ये किसी भी जगह को आकर्षक बना सकता है।

कैसे ग्रो करें वैलेंटाइन प्लांट (How to Grow Valentine Plant)-

इस पौधे को उगाने के लिए आप मिट्टी और पानी दोनों का प्रयोग कर सकते हैं। ये दोनों में ग्रो हो जाता है।

1-पानी में उगाएं –

पानी में इसे लगाने के लिए पहले से ग्रो किए हुए दूसरे पौधे की कटिंग ले लें। फिर एक ग्लास का बना हुआ ज़ार, बॉटल या वेस लें। उसमें इसकी कट की हुई ब्रांचेज़ को इस प्रकार लगाएं कि वो स्ट्रेट रहें। अपनी जगह से इधर उधर ना गिरें। इसे सही पोजी़शन पर टिकाने के लिए आप डेकोरेटिव स्टोन का प्रयोग कर सकते हैं। जो नुकीले या कांटेदार ना हों। ज़ार में स्टोन डालें… पौधे की कटिंग लगाएं…फिर उसके आधे भाग तक पानी भर दें। पानी का न्यूट्रीशन बढ़ाने के लिए 2-3 ड्रॉप एक्वेटिक सॉल्यूशन डालें।

2-मिट्टी में उगाएं –

इस पौधे को मिट्टी में उगाने के लिए पहले इसका पॉट तैयार करें। इसके पॉट में 3-4 ड्रेनेज होल्स बना लें। फिर इसकी मिट्टी तैयार करें। मिट्टी बनाने के लिए गार्डेन सॉइल(बगीचे की मिट्टी), कोकोपीट(नारियल के छिलके का बुरादा), कम्पोस्ट(खाद), रिवर सैंड यानि कि बालू इत्यादि को मिक्स कर लें। इसे पॉट में भर दें। अब इसमें कटिंग लगाकर पानी स्प्रे कर दें।

वैलेंटाइन प्लांट की देखभाल (Care of Valentine Plant)-

1- इस पौधे को हमेशा इन डायरेक्ट सन लाइट में रखें। रूम टेंप्रेचर 60 °F- 77 °F होना चाहिए।
2- इसमें पानी तभी दें जब इसके पॉट की मिट्टी 1-2 इंच तक ड्राय हो जाए।
3- इसकी रिपाॅटिंग आवश्यकता होने पर करें।
4- यह पौधा टॉक्सिक यानि कि ज़हरीला होता है। इसलिए इसे पालतू जानवर या छोटे बच्चों से दूर रखें।

अस्वस्थ पौधे की निशानियां(Unhealthy Sign of Plant) –

अस्वस्थ पौधे में पत्तियां ब्राउन और व्हाइट कलर में चेंज हो जाती हैं। इनसे पौधे को बचाने के लिए 5 ml नीम ऑयल और 1 Ltr पानी मिलाकर स्प्रे करें।

यह भी पढ़ें-छोटे-छोटे प्लांटर्स में लगाएं ये पौधे।

 

Leave a Reply