हैंगिंग प्लांट आपके रूम, बालकनी, कॉरिडोर को आकर्षक बनाते हैं। यदि आपके घर में जगह की कमी है। और आप गार्डेनिंग नहीं कर सकते। तब आप अपने घर में लटकाने वाले पौधे लगाएं। इनको बास्केट या हैंगिंग पॉट में लगाया जा सकता है। ये आपके घर को ख़ूबसूरत बनाने के साथ साथ ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा ये हवा को भी शुद्ध करने का कार्य करते हैं। वायरस और बैक्टीरिया को ख़त्म कर हवा को शुद्ध करते हैं। इसलिए इन पौधों को ज़रूर लगाएं। आइए जानते हैं कि किन पौधों को बास्केट हैंगिंग पॉट, प्लांटर्स इत्यादि में लगाकर लटका सकते हैं-
1-Syngonium-
2-Baby Tear-
3-Sweet Potato-
4-Creeping Charlie-
5-Pilea Depressa-
6-Enjoy Pothos-
7-Golden Pothos-
8-Tangled Heart-
9-Ribbon Grass-
10-Polynesian Ivy(Pellionia)-
11-Spider Plant-
12-Asparagus-
13-Wondering Jew-
14-Money Plant-
15-Oxalis Triangularis-
16-Purple Heart-
17-Turtle Vine-
18-Sedum Grass-
19-Banana String Plant-
20-Pearl String Plant-
इन पौधों को धूप की आवश्यकता नहीं होती। इन्हें इन डायरेक्ट सन लाइट में रखें। इन्हें पानी भी कम मात्रा में दें। ज़्यादा पानी देने से पौधे ख़राब हो सकते हैं। समय समय पर इसमें कम्पोस्ट भी डालते रहें। पौधे की सूखी पत्तियां निकालते रहें। यदि पानी में लगाते हैं तो ज़ार का पानी सप्ताह में एक बार चेंज कर दें।
यह भी पढ़ें-
कटिंग द्वारा लगाए जाने वाले पौधे।