मिली बग्स एक तरह का पेस्ट अटैक होता है। जोकि व्हाइट कलर के कीटों जैसा दिखता है। ये पौधे की नई और कोमल पत्तियों और कलियों में लग जाता है। जो धीरे धीरे पौधे से मॉइश्चराइजर चुराता है। और फिर पौधा सूखने लग जाता है। मिली बग्स को चीटियां खाती हैं। इसलिए पौधे के आस पास बहुत सी चीटियां भी लग जाती हैं। और पौधे की जड़ों को खाने लगती हैं। जिससे पौधा पूरी तरह नष्ट हो जाता है। पौधे से इन्हें जल्द से जल्द रिमूव करना अत्यंत आवश्यक है। इसे पौधों से रिमूव करने के लिए निम्न टिप्स अपनाएं-
Mealybugs Control-
मिली बग्स को पौधे से नष्ट करने के लिए निम्न टिप्स का प्रयोग करें।
1-Tap Water-
मिली बग्स को हटाने के लिए पॉट में लगे हुए प्लांट पर टैप वॉटर का छिड़काव करें। और जबतक सारे मिली बग्स पानी के साथ बह ना जाएं। तब तक पाइप लेकर पानी का छिड़काव करते रहें। ध्यान रहे कि पॉट की मिट्टी में मिली बग्स जमा ना हो पाएं।
2-Liquid Handwash-
लिक्विड हैंडवाश की 2-3 ड्रॉप्स को 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधे पर स्प्रे करें।
3-Neem Oil-
नीम ऑयल की 10-15 ड्रॉप्स को 1 लीटर पानी में मिलाकर पौधों पर स्प्रे करें। यह प्रोसेस प्रत्येक तीन दिन में रिपीट कर सकते हैं।
4- Eno–
ग्रीन कलर के सैशे वाला ईनो का पैकेट, 1 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, 1 मस्टर्ड ऑयल ( सरसों का तेल ), 1 लीटर वॉटर में मिलाकर पौधों पर स्प्रे करें। ये प्रोसेस हमेशा शाम के समय करें।
Ant Control- चींटियों से पौधे को बचाने के लिए विनेगर का स्प्रे बनाकर गमले की मिट्टी में डालें।
1 ml Vinegar + 1 Ltr Water
या
दालचीनी पाउडर (Cinnamon Powder) का गमले की मिट्टी में छिड़काव करें।
यह भी पढ़ें- बेकिंग सोडा से बनाएं ऑर्गेनिक कीटनाशक।