Priemkishan header banner

सक्यूलेंट प्लांट्स की देखभाल।

succulent plants gd11a11564 1280
66 / 100

सक्यूलेंट प्लांट्स दिखने में बेहद आकर्षक होते हैं। इन्हें ज़्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है। ये रूमलाइट में भी चल जाते हैं। और ये आपके रूम का डेकोरेशन भी करते हैं। ये ज़्यादा स्पेस भी नहीं लेते और इन्हे कम से कम जगह में भी लगाया जा सकता है। इन्हे डायनिंग टेबल, स्टडी टेबल, कंप्यूटर टेबल, लिविंग रूम रैक या टेबल पर पॉट में लगाकर रखा जा सकता है। कुछ सक्यूलेंट प्लांट्स हैंगिंग बास्केट में भी लगाए जा सकते हैं।

गमले की मिट्टी तैयार करना –

Garden Soil(बगीचे की मिट्टी)+Cocopeat(नारियल के छिलके का बुरादा)+Sand(बालू)

पानी की मात्रा –

सक्यूलेंट प्लांट्स की पत्तियों में पानी को स्टोर करने की क्षमता होती है। इसलिए इन्हे ज़्यादा पानी की ज़रूरत नहीं होती। पानी तभी दें जब पॉट की मिट्टी 1-2 इंच सूख जाए। इसमें पानी ज़्यादा देने से रूट रॉट की समस्या हो सकती है। जिसके कारण पौधे की पत्तियां ब्लैक होने लगती हैं। पौधे में पानी कम देने से इनकी पत्तियों का कलर रेड होने लगता है।

धूप की मात्रा –

कुछ सक्यूलेंट्स प्लांट्स को 3-4 घंटे की धूप चाहिए होती है। कुछ रूम लाइट में भी ग्रो कर जाते हैं।

पेस्टिसाइड अटैक –

इन पौधों में Aphids और Mites अटैक हो जाता है। जिससे पौधों में व्हाइट कलर के बग्स और जाले लग जाते हैं। इसे खत्म करने के लिए निम्न सॉल्यूशन स्प्रे करें।

5ml Neem Oil + 1-2 Drop Shampoo + 500 ml Water

सक्यूलेंट प्लांट्स को उगाने की विधि –

इन पौधों को उगाने के लिए आप नर्सरी से पौधा लेकर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। इसके अलावा एक मैच्योर प्लांट के आस पास निकले हुए पप्स को निकालकर दूसरे पॉट में लगा सकते हैं। इनकी पत्तियों को तोड़कर किसी गमले की मिट्टी में भी दबाकर उगाया जा सकता है।

बेडरूम प्लांट्स –

Echeveria, Sedum, Howarthia, Snake Plant, Cactus इत्यादि। बाक़ी के पौधे कहीं भी रखे जा सकते हैं। जहां उन्हें 3-4 घंटे की धूप मिले।

यह भी पढ़ें-

कम लाइट में चलने वाले सक्यूलेंट प्लांट।

 

 

 

सक्यूलेंट प्लांट्स की देखभाल।

Leave a Reply

Scroll to top