हमारे गार्डेन के फूलों वाले पौधों से घर की रौनक बढ़ जाती है। यह घर को अत्यंत सुंदर बना देते हैं। उसी प्रकार कुछ फूलों वाले पौधे ऐसे होते हैं जो आपके चेहरे की सुंदरता को बढ़ा सकते हैं। आयुर्वेद में कई सारे क्रीम्स, फेस पैक , फेस जेल इत्यादि फूलों के एक्सट्रेक्ट से ही बनाए जाते हैं। जो चेहरे को बिना किसी नुकसान सुंदर बनाते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने गार्डेन के फूलों से एक होम मेड फेस पैक तैयार कर सकते हैं। जिससे आपकी स्किन की कई प्रॉब्लम्स दूर हो सकती हैं। यदि आपके चेहरे की चमक चली गई है। या स्किन पर एक्ने पिंपल्स के कारण स्पॉट्स पड़ गए हैं। स्किन टैनिंग के कारण काली पड़ गई है। तो आपके लिए ये होम मेड फेस पैक बहुत कारगर साबित होंगे। आप इन्हें ज़रूर लगाएं। तो आइए जानते हैं कि वो कौन से फूल हैं जिनसे फेस पैक बनाया जा सकता है-
Rose-
गुलाब के फूलों से बना ये फेस पैक स्किन डैमेज होने से बचाता है। सेल्स को रिपेयर करता है। स्किन को ब्राइट और स्पॉट्स को रिमूव करता है। और यह एंटी एजिंग भी है।
2 tsp Rose Petals Paste + 1/2 tsp Aloevera Gel + 1 Tsp Curd + 1 tsp Multani Mitti
Hibiscus-
गुड़हल के फूलों से बना फेस पैक स्किन से टैनिंग रिमूव करता है। स्किन को सॉफ्ट बनाता है। नैचुरल ग्लो बढ़ाता है। एक्ने पिंपल्स को कम करता है। स्किन से सारी गंदगी बाहर निकालता है। और स्किन को हाइड्रेट करता है।
1/2 tsp Hibiscus Petals Paste + 1 tsp Curd or Raw Milk + 1/4 tsp Honey + 1/2 tsp Multani Mitti
Marigold-
गेंदे के फूल से बना ये फेस पैक एंटी बैक्टेरियल होता है। जो चेहरे से एक्ने पिंपल्स को दूर करता है। स्किन को ये ब्राइट बनाता है। और यह चेहरे को मॉइश्चराइज़ भी करता है।
2 tsp Marigold Petals + 1 Raw Milk + 1/2 tsp Aloevera Gel
यह भी पढ़ें –स्किन केयर प्लांट्स।