Skip to content

घर को ख़ूबसूरत बना देते हैं ये रंग।

12062c9b b729 41e1 ad0f feb946220723

घर वह जगह है जहां आपको प्यार और सराहना मिलती है। और आप यहां सुरक्षित महसूस करते हैं। जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। यह महत्व नहीं रखता कि आपका घर कितना बड़ा है। बल्कि घर का सुखी होना मायने रखता है। घर तभी सुखी रहेगा जब घर का वातावरण अच्छा हो। एक साफ़ सुथरा और सुंदर घर देखकर किसका मन प्रसन्न नहीं होता। घर को सुंदर बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना है। जैसे – डेकोरेटिव पीस का कलेक्शन, सही रंगों का चुनाव करना, प्रत्येक सामान व्यवस्थित ढंग से रखना, सुंदर और उपयोगी पौधे लगाना इत्यादि।

Indoor-

PicsArt 01 09 07.18.17 1

इन डोर एरिया में आप मेटल के पॉट्स स्टैंड रखकर प्लांट्स लगा सकते हैं। ये मेटल स्टैंड कई शेप में आते हैं। और इन पर पॉट्स रखने के लिए कई स्टेप्स भी बने होते हैं। इसके अलावा इसमें प्लांटर्स हैंगर भी होते हैं। आप चाहें तो प्लांट्स को लटका भी सकते हैं।

Lawn, Corridor, Living Corner-

PicsArt 01 09 07.40.36 1

लॉन या कॉरीडोर में आप हैंगिंग स्विंग लगाएं। और इसके आसपास प्लांट्स रखें। लिविंग रूम के कॉर्नर में शेज़ लाउंज सोफ़ा सेट करें। साइड में एरिका प्लांट या पीस लिली रखें। इस रूम के एक कॉर्नर में सर्कुलर टी टेबल और चेयर सेट करें।

Living Room-

PicsArt 01 09 07.54.04 1

इस रूम के सेंटर में एक सर्कुलर शेप की विंडो रख सकते हैं। इसके साइड ही सोफ़ा सेट कर दें। सोफे कंट्रास्ट कलर में होने चाहिए। जैसे कि रूम का कलर अगर डार्क है तो सोफे लाइट कलर में लें। सेम कलर मैचिंग नहीं होनी चाहिए। सोफे के साइड वाली वॉल पर कोई पेंटिंग या क्राफ्टेड डेकोरेटिव पीस लगाएं। सोफे के साइड भी प्लांट्स रखें।

Book shelf-

PicsArt 01 09 07.59.13

लिविंग रूम के एक कॉर्नर में मेटल व वुड की बनी हुई बुक शेल्फ सेट कर सकते हैं। इसके साइड में स्टडी टेबल, चेयर या पफी सेट करें। और ऊपर हैंगिंग लैंप सेट करें।

Kitchen-

PicsArt 01 09 07.43.29

इसमें फर्नीचर का कलर चेरी रेड और ग्रे कॉम्बिनेशन में ज़्यादा हाईलाइट होता है। आप इसे ट्राय करें। इसके अलावा आप लाइम ग्रीन और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन रख सकते हैं। ये भी प्यारा लगता है। बीज या सिल्वर और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन भी रख सकते हैं।

Bedroom Color Selection-

बेडरूम में पेंट कराते वक़्त इन बातों का ध्यान रखें। इस रूम का वातावरण शांत होना चाहिए। ऐसे कलर शेड्स का प्रयोग करें। जिनसे आपकी आंखों को आराम मिले। इसके अलावा ये दिखने में भी अट्रैक्टिव लगें। नीचे दिए गए कुछ कलर्स का प्रयोग करें। इन कलर्स का प्रयोग आपके रूम को एक डिफरेंट , स्टाइलिश और पीसफुल लुक देगा। ये कलर्स हैं-

PicsArt 01 09 09.01.23

Mauve, Light Lilac,Dusted Fondant,
Construction Boom(Grey)

PicsArt 01 09 09.17.09

Light Sky Blue, Mint Green, Grey Green, Sage Green, Light Steel Blue, Matte Marine, Teal, Baby Grey Blue, Dark Grey, Crisp Light Blue, Peach, Blush Pink, Dusty Pink

PicsArt 01 09 09.04.31

Light Cobalt Blue, Lime Green, Dusty Purple(Lavender) इत्यादि।

2 D Colors-

PicsArt 01 09 08.43.02

बेडरूम वॉल पर टू डी कलर ट्रेंड में है। इसमें टील कलर व ग्रे या सिल्वर कॉम्बिनेशन मैच कर सकते हैं। कर्टेन व्हाइट और टील कलर कंबाइन होना चाहिए। एक वॉल डार्क और एक लाइट कॉम्बिनेशन ट्राय करें।

Geometric Colors For Living Room Wall-

PicsArt 01 09 08.17.53

इसमें ज्योमैट्रिक वॉल पेंट करने के लिए तीन या चार रंगो की स्ट्रिप्स या ट्रायंगल दिए जाते हैं। यह दिखने में काफ़ी खूबसूरत लगते हैं। यहां पर पिक्स भी अच्छी आती हैं।

Geometric Colors For Bedroom Wall-

PicsArt 01 09 08.33.12 1

ज्योमैट्रिक कलर्स का प्रयोग आप अपने बेडरूम की वॉल पर कर सकते हैं। ये आपके बेडरूम को एक डिफरेंट लुक देगा। इसे कराने के बाद आपको बेडरूम को ज़्यादा डेकोरेट करने की आवश्यकता नहीं होगी।

Geometric Colors for Outdoor of Room Wall-

PicsArt 01 09 08.19.53

रूम के बाहर की वॉल पर इस प्रकार का डार्क और लाइट कलर के शेड्स का ज्योमैट्रिक पेंट कराएं। और इसमें शेज़ लाउंज सोफ़ा सेट करें। साइड में एक स्टूल रखकर फ्लॉवर पॉट रखें। ये आपकी वॉल को अत्यधिक सुंदर बना देगा।

यह भी पढ़ें –

इस प्रकार करें घर को डेकोरेट। नहीं होगा वायरस और बैक्टीरिया अटैक।

Leave a Reply